बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा बेगूसराय पहुँच, परना पंचायत दिवंगत मुखिया के शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा बेगूसराय पहुंचे उसके बाद में सदर प्रखंड के परना पंचायत पहुंचे वह दिवंगत मुखिया के शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने इस दौरान परिजनों को न्याय दिलाने का भी भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम है। बिहार को गुंडे के हवाले कर दिया गया है।
मुखिया की दिनदहाड़े हत्या क्या होना दिखाता है कि जिले में पुलिस प्रशासन फेल है। मुख्य आरोपित क़ो सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं कि जा रही है। इस मामले एसआईटी टीम का गठन हो। स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपियों को सजा दिलाने के लिए विधान सभा में मुद्दा उठेगा। बताते चलें कि 2 फरवरी को परना मुखिया वीरेंद्र शर्मा के उस वक्त गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या की गई थी। जब वह अपने गांव से बेगूसराय की और किसी काम के लिए बाइक से आ रहे थे। तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोना चिमनी तरैया ढाला के पास अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। इस हत्या के बाद लगातार पुलिस पर लापरवाही एवं परिजनों के द्वारा जमकर बवाल काटा था
बेगुसराई से सुमित कुमार (बबलू )