बिहार के छात्र दूसरे राज्य में जाकर पढ़ने को मजबूर – आलोक

छपरा सारण में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वे प्रांतीय अधिवेशन के खुला अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने छात्र हित पर अपनी बात रखी और राज्य सरकार को घेरा।

छपरा सारण में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वे प्रांतीय अधिवेशन के खुला अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने छात्र हितों पर अपनी बात रखी और राज्य सरकार को घेरा।

डीएनबी भारत डेस्क 
छपरा सारण में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वे प्रांतीय अधिवेशन के खुला अधिवेशन में छात्र हितों पर बात करते हुए अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने जय प्रकाश नारायण की पावन धरती से सरकार को खुली चेतावनी भरी शब्दों में कहा कि बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था में सरकार जल्द से जल्द सुधार लाए।

अन्यथा कुर्सी कुमार कुर्सी छोड़ने हेतू तैयार रहें। सत्ता में बैठे लोग उच्च शिक्षा को गर्त में मिलाने में जुटे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के छात्र दूसरे प्रदेश में जाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।राज्य में कोई परीक्षा सही से संपन्न नहीं हो रही है। छात्रों द्वारा रोजगार मांगने पर लाठियां बरसाया जा रहा है।

राज्य के परीक्षार्थियों को परीक्षा के पत्र लीक होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परीक्षा में सेटिंग की परम्परा को राज्य सरकार रोकने में विफल है। साथ ही उन्होंने कहा राज्य में  युवाओं को नेतृत्व का मौका नहीं मिल पा रहा है। बिहार में अपराध चरम पर है। सरकार समाधान यात्रा में मस्त है।

ABVP
Comments (0)
Add Comment