राज्य के सभी उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालयों में प्रारंभ हुआ मासिक परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर पहली बार आयोजित हो रही है मासिक परीक्षा, परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में लिखा उत्साह

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर पहली बार आयोजित हो रही है मासिक परीक्षा, परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में लिखा उत्साह

निजी एजेंसियों से प्रश्न पत्र तैयारी करवाना एवं छपवाना परम्परा के विरुद्ध एवं माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का अपमान -अविनाश शास्त्री

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा इन दिनों शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए नित्य नए प्रयोग एवं दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम लोगों के बीच है। इसी क्रम में बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा राज्य के सभी उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय में नवीन से 12 में कक्षा तक के सभी छात्रों के बीच मासिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर बेगूसराय जिले के विभिन्न विद्यालयों में एवं इंटर कॉलेज में छात्रों की में उत्साह एवं सरगामी देखी जा रही है।

मासिक परीक्षा 25 सितंबर 2023 से 4 अक्टूबर तक संचालित होगी।

इस परीक्षा की खास बात यह है की 9:30 बजे सुबह से 1:30 बजे दोपहर तक वर्ग नवम एवं दशम की परीक्षा डेढ़ डेढ़ घंटे की होगी। वर्ग 11 वीं एव 12 वीं की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक संचालित होगी और प्रत्येक दिन दो विषयो की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर बच्चों के साथ अभिभावक भी इंटर कॉलेज का चक्कर लगाते देखे गए।

इस विषय पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षक परिषद के जिला संयोजक अविनाश शास्त्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर नवंबर से 12वीं तक के छात्रों के बीच मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया है।  जिसका प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निजी एजेंसियों से छापा कर विद्यालय में उपलब्ध करवाया गया है यह काफी चिंता का विषय है। यह परंपरा के विरुद्ध है। वर्ग नवम से 12वीं तक की विद्यालय स्तर पर संचालित होने वाली परीक्षाओं का प्रश्न पत्र बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा उपलब्ध कराया जाता था।

प्रश्न पत्रों के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी परंतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छापे गए प्रश्न पत्र को निजी एजेंसियों के द्वारा प्रश्न तैयार करते हुए प्रश्न छपवाना काफी चिंतनीय एवं राज्य के माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का अपमान है। परीक्षा आयोजन के संदर्भ में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तेघड़ा प्रखंड सचिव रवि कुमार ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति लगभग शत प्रतिशत है परंतु एक साथ नवम दशम 11वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को संचालित करने में कई विद्यालयों में आधारभूत संरचना एवं फर्नीचर के कमी के कारण काफी परेशानी भी हो रही है।

इस अवसर पर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा के प्रधानाध्यापक दिलीप साहनी ने बताया कि वर्ग 1 में नामांकित छात्र 12 हैं। जिसमें सभी 12छात्र उपस्थित हैं। 2 में नामांकित 25 छात्र में उपस्थित 25, वर्ग 3 में नामांकित 60 छात्र में उपस्थिति 54, वर्ग4 में नामांकित 63 छात्र में उपस्थिति 58, वर्ग 5 में नामांकित 68 छात्र में उपस्थिति 64, वर्ग6 में नामांकित 146 छात्र में उपस्थित 138, वर्ग 7 में नामांकित 153 छात्र में उपस्थिति 115 एवं वर्ग 8 में नामांकित 129 छात्र में उपस्थिति110 छात्रों की है।

Begusarai