बिहार शरीफ में कड़ी सुरक्षा के बीच दस दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का हुआ समापन

 

डीएम एसपी एसडीएम बीडीओ सीओ थानाध्यक्ष रात भर गस्त लगाते आए नजर

डीएनबी भारत डेस्क

शहर के सोहसराय में गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय उत्सव का समापन एक भव्य मेले के साथ हुआ, जिसने शहर के कोने-कोने में उत्सव का माहौल बना दिया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नालंदा पुलिस ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

नालंदा पुलिस के सभी अधिकारी स्वयं देर रात तक शहरी क्षेत्रों में गश्त करते नजर आए, जो पुलिस की सतर्कता का प्रतीक था। मेले में घूमने आए स्थानीय लोगो ने कहा की यह मेला हमारे लिए सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

यह देखकर खुशी होती है कि हमारी परंपराएँ इतने उत्साह के साथ मनाई जा रही हैं। वहीं सुबह 3 बजे से डीजे, ढोल नगाड़े के धुन में नाचते गाते हुए श्रद्धालु 6 बजे मोरा तालाब पहुंचे

जहां भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना के बाद उनका विसर्जन किया। मेला को देखते हुए डीएम एसपी एसडीएम वीडियो का थाना अध्यक्ष रात भर गस्त करते नजर आए।

डीएनबी भारत डेस्क