बिहार महिला सीनियर फुटबॉल टीम का किया गया चयन

29 मार्च से 06 अप्रैल को 24वां सीनियर नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट बैंगलोर भाग लेने जाएगी बिहार टीम।

29 मार्च से 06 अप्रैल को 24वां सीनियर नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट बैंगलोर भाग लेने जाएगी बिहार टीम।

डीएनबी भारत डेस्क 

24वां सिनीयर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 29 मार्च से 06 अप्रैल तक बंगलौर (कर्नाटक) में आयोजित होना है। जिसमें भाग बिहार महिला सीनियर फुटबॉल टीम का घोषणा 21 मार्च को बिहार फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। टीम चयन से पहले 11 से 21 मार्च तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा बेगूसराय जिला के खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में किया गया।
बिहार सीनियर महिला फुटबॉल टीम चयन प्रशिक्षण शिविर में पूरे बिहार के सभी जिलों से चयनित 40 महिला खिलाड़ियों ने खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में देश व राज्य स्तर के फुटबॉल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन सभी खिलाड़ियों के तकनीकी, शारीरिक फिटनेस का प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं प्रशिक्षण शिविर के संयोजक संजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने बताया कि बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तेयाजा हुसैन एवं बिहार फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष सह बेगुसराय फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार शर्मा की उपस्थिति में टीम की घोषणा पूर्व जज सुनित कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर श्रीदेव सिंह, ज्योति कुमार, चंद्रशेखर दास आदि मौजूद थे।

40 महिला खिलाड़ियों में 22 टाॅप खिलाड़ियों का बिहार टीम के लिए किया गया चयन।जिसमें गोलकीपर खुशबु कुमारी, कप्तान सोनिया कुमारी, आशा कुमारी, सुरभि कुमारी, नीतू कुमारी, नेहा कुमारी1st, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, बेबी कुमारी, ममता कुमारी, आईसा खातून, नीशा कुमारी, संजना कुमारी, संध्या कुमारी, पुतुल कुमारी, सोनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, आरती कुमारी भगत, सुजाता गुप्ता, नेहा कुमारी2nd , बबीता कुमारी, खुशबु कूमारी1st 29 मार्च से बैंगलोर में होने वाले महिला सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में कप्तान सोनिया के नेतृत्व में भाग लेगी।

#womensfootballteam