एंजनी पंचायत में उपमुखिया के साथ प्रिंसिपल के द्वारा मारपीट की गई थी। इस संबंध में बेगूसराय के जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार सदर अस्पताल पहुंचे जहां एंजनी पंचायत के घायल उप मुखिया से मुलाकात की। और इस दौरान मंत्री ने मुलाकात के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि एंजनी पंचायत में उपमुखिया के साथ प्रिंसिपल के द्वारा मारपीट की गई थी। इस संबंध में बेगूसराय के जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है। और उन्होंने कहा कि इसमें दोषी जो भी व्यक्ति होंगे उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी।
इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने बताया है कि जिस तरीके से ईडी और सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वह सही कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा भरम फैलाई जा रहे हैं कि भाजपा के द्वारा सभी विपक्ष पर ईडी के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। दौरान उन्होंने कहा कि कहीं भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ईडी और सीबीआई उसे नहीं किया जा रहा है। साक्ष और सबूत के आधार पर झारखंड के मुख्यमंत्री गिरफ्तार किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई हो रही है। पश्चिम बंगाल में कार्रवाई हो रही है। सारी घटनाएं सक्षा के आधार पर ईडी और सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लालू यादव हो या तेजस्वी यादव हो सारे मामले लैंड फॉर जॉब का मामला है।
डीएनबी भारत डेस्क