बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे नालन्दा,पर्यावरण की रक्षा को लेकर किया सामूहिक वृक्षारोपण

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए एक अनूठी पहल की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर और अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। यह बयान उन्होंने नालंदा स्थित एएनएम महाविद्यालय में आयोजित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।

मंत्री ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में 33 प्रतिशत हरियाली परत से ही जलवायु परिवर्तन कम होगा। यह हमारे राज्य और पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।”श्री कुमार ने बिहार सरकार की पहल ‘जल जीवन हरियाली योजना’ का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, “बढ़ते पर्यावरण संकट को देखते हुए हमारी सरकार ने यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। हमें खुशी है कि इसका सकारात्मक प्रभाव पहले से ही दिखाई दे रहा है।”कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने स्वयं भी वृक्षारोपण में भाग लिया। उन्होंने और महाविद्यालय की छात्राओं ने मिलकर 400 से अधिक पौधे लगाए।

डीएनबी भारत डेस्क