डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय सूरो में बिहार राज्य शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को एक से तीन वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग,औजार बक्स, कॉपी,पेन,पेंसिल,ड्राइगबुक व सिलेट का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्षा टुन्नी देवी मौजूद थी। वितरण के दौरान छोटे छोटे छात्रों के मुख पर मुस्कान साफ झलक रहा था।
बैग समेत सामाग्री लेने के उपरांत सभी छात्र अपने अपने वर्ग के लिए प्रस्थान किया। वितरण को लेकर विद्यालय के एचएम यूसुफ सरवर ने कहा कि छात्रो के बीच बैग समेत सामाग्री वितरण को लेकर विगत दो दिन पुर्व सभी छात्रों को सूचित किया गया था। साथ ही सभी छात्रों को बताया गया था कि वर्ग एक से वर्ग तीन तक के सभी छात्र विद्यालय आने के दौरान अपना अपना आधार कार्ड की छायाप्रति साथ ले आवे, जिससे बैग वितरण के दौरान नामांकन रजिस्टर से मिलान करने के दौरान कोई परेशानी ना हो।
डीएनबी भारत डेस्क