बिहार राज्य महिला आयोग पटना के द्वारा “महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत किया गया कैंप का आयोजन, कुल 70 वादों की हुई सुनवाई

बिहार शरीफ सर्किट हाउस में बिहार राज्य महिला आयोग पटना के द्वारा किया गया आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-गुरुवार को बिहार शरीफ सर्किट हाउस में बिहार राज्य महिला आयोग पटना के द्वारा महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला आयोग के सदस्य सौम्य विवेक ने कहा कि जितने भी पुराने केस हैं उन केस को निपटारा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कैंप के आयोजन को करते हुए आज 70 वादों की सुनवाई की गई। जिसमें से कुल 9 वादों में अगली तिथि दी गई है। कुल आठ वादों में आवेदिका अनुपस्थिति रही। अन्य 21 वादों पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक बिहार शरीफ से प्रतिवेदन की मांग की गई है।

कुल 61 वादों का निष्पादन कर दिया गया है। कुल 6 वादों पर पुलिस से प्रतिवेदन भी प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को बिहार राज्य महिला आयोग को पत्राचार के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा