बिहार पर सालों तक शासन किया, कुछ हुआ, जो बाकी है हम ही किये है और आगे भी करेंगे:- नितीश कुमार

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया के बेलदौर में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया  जैसे-जैसे तीसरे चरण का चुनाव नजदीक आता जा रहा है सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए बड़े-बड़े  नेता तावरतोड़ जनसभा कर रहे है। वही आज खगड़िया  में एनडीए प्रत्याशी। लोजपा के प्रत्यासी  राजेश वर्मा  को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया के बेलदौर विधानसभा  के उच्च  विद्यालय  के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

और राजेश वर्मा के पक्ष में वोट देकर जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि खगड़िया के लिए जो काम किये जैसे डुमरी में पुल निर्माण ,सड़क का काम समेत बहुत सा काम किये और चर्चा भी किए । वही कहा कि कब्रिस्तान के कारण कितना झगड़ा होता था ,उसका घेरा बंदी करवाये ,कितना नोकरी दिए ,बिजली सैट निश्चय योजना से कम हुआ।

वही मुख्यमंत्री ने इंडिया महागठबंधन को जमकर निशाना साधा  और कहा कि बिहार पर सालों तक शासन किया..कुछ हुआ जो बाकी है हम ही किये है और आगे भी करेंगे ।उसको वोट दीजिएगा तो खाली झगड़ा करवाएगा।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट