नालंदा: बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में महागठबंधन द्वारा शहर में निकाला गया आक्रोश मार्च

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में महागठबंधन द्वारा बिहारशरीफ शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया । विरोध मार्च बिहारशरीफ के श्रमकल्याण केंद्र के मैदान से निकलकर अस्पताल चौक , भैसासुर होते हुए समाहरणालय  पहुंचा । जहां कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों बिहार में अपराध चरम पर है । सुशासन के राज्य में मुकेश साहनी के पिता की हत्या कर दी गई है वहीं आए दिन लूट अपहरण बलात्कार की घटनाएं घट रही है। जिस पर अंकुश लगाने में सरकार विफल हो रही है।

अगर सरकार को अपराध में अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है । आज आम जनता बढ़ते अपराध से त्रस्त हो रहा हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में ही आए दिन हत्या लूट अपहरण की घटनाएं घट रही है।

डीएनबी भारत डेस्क