जिलाधिकारी बेगूसराय ने नशा मुक्ति दिवस को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के ने बताया कि सचिव बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, बिहार पटना से प्राप्त सूचना अनुसार दिनांक 26 नवम्बर को “नशमुक्ति दिवस” मनाया जाना है। इस अवसर पर सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतनाजागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य स्तर पर भी “नशा मुक्ति दिवस” का आयोजन गांधी मैदान स्थित ज्ञानभवन, पटना में किया गया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव विडियो स्ट्रीमिंग कारगिल विजय सभा भवन, बेगूसराय में किया जायेगा। इस लाइव विडियो स्ट्रीमिंग को आम नागरिक सूचना जन-सम्पर्क विभाग के फेसबुक, एक्स एवं यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सके है। जिला स्तर पर “नशा मुक्ति” का आयोजन करने हेतु आदेश दिये गये है।
जिला पदाधिकारी, बेगूसराय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 26 नवंबर को नशामुक्ति के संबंध में प्रभात फेरी निकालें, जिसमें पोस्टर बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ एवं जहरीली शराब के दुष्परिणाम प्रदर्शित किया जाए।जीविका, आशा कार्यकर्त्ता और कलाजत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब या ताड़ी से भी मौत के पूर्वोदाहरण की जानकारी के साथ-साथ उनके सेवन के अन्य दुष्परिणामों का सम्पूर्ण जिला में प्रचार-प्रसार किया जाना है।
जिला पदाधिकारी, बेगूसराय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिले के उच्च विद्यालयों में निबंध, लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन करें। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नेशनल बुक ट्रस्ट का स्वतंत्रता संग्राम, महापुरूषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पुरसकार स्वरूप दी जायगी।