बिहार सरकार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लगभग 37 लाख की लागत से दो सड़कों का किया शिलान्यास

नालंदा जिला में मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र नूरसराय प्रखंड के कश्मीरीचक और बुधौल गांव में सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने विधानसभा क्षेत्र के नूरसराय प्रखंड के कश्मीरीचक और बुधौल गाँव में सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे। लगभग 37 लाख रुपये की लागत से दोनों सड़को का निर्माण होना है। दोनों सड़क 6 महीने के अंदर बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने नीरपुर पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अभी भी इतना काम होने के बाद गली गली की समस्या पेयजल की समस्या और स्वास्थ्य की समस्या बरकरार है। इन सभी समस्याओं को सुनते हुए इस विभाग से जुड़े अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है ताकि इस समस्याओं को जल्द से जल्द ही किया जा सके।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के ऊपर तंज कसते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दौरा तो कई बीजेपी के नेता करते रहते हैं लेकिन उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार की समस्या दूर हो रही है खासकर गांव की समस्या हल हो रही है और जो छोटी मोटी समस्या बच गई है उसको भी हल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश