बिहार विधानसभा निवेदन समिति कामी उपसमिति 02 की दो दिवसीय बेगूसराय दौरा

बैठक में विभिन्न विभाग से संबंधित निवेदनों की समीक्षा की गई एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में विभिन्न विभाग से संबंधित निवेदनों की समीक्षा की गई एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार विधान सभा निवेदन समिति की उप समिति 02 द्वारा बेगूसराय जिले के दो दिवसीय स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में  27 से 18 जनवरी के दौरान परिसदन बेगूसराय में बेगूसराय जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित निवेदनों की समीक्षा की गई तथा संबधित पदाधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

उक्त समिति जिसमें बिहार विधान समिति के 04  सदस्यों विजय कुमार, कुंदन कुमार,  रामविलास कामत एवं अजय कुमार सिंह द्वारा प्रमुख तौर पर विभिन्न विभागों जैसे पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि से संबंधित प्राप्त निवेदनों के संबंध में विभाग द्वारा अब तक की गई कार्रवाई एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के पारदर्शितापूर्ण एवं कालबाधित तरीक से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

Begusarai
Comments (0)
Add Comment