नालंदा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज गाटर के एक हिस्सा गिरने से एक मजदुर की मौत

घटना नालंदा जिला के रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर चुरामनबीघा चौक के पास ओवरब्रिज का निर्माण की। क्रेन से गाटर को निर्माणाधीन पुल पर चढ़ाया जा रहा था, अफरा-तफरी का माहौल।

घटना नालंदा जिला के रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर चुरामनबीघा चौक के पास ओवरब्रिज का निर्माण, क्रेन से गाटर को निर्माणाधीन पुल पर चढ़ाया जा रहा था उसी समय हुआ हादसा, अफरा-तफरी निर्माणल।

डीएनबी भारत डेस्क 

एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर चुरामनबीघा चौक के पास ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वैसे तो यह ओवरब्रिज का निर्माण हरनौत से लेकर मोरातालाव तक किया जा रहा है। निर्माणाधीन ओवरब्रिज्र पर क्रेन से गाटर चढ़ाया जा रहा था उसी समय तकनीकी चूक के कारण गाटर का एक हिस्सा नीचे गिर गया और बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरामन बीघा चौक पर ओवरब्रिज के कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत पुल का मलबा गिरने से होने की सूचना है।

गौरतलब है कि बड़े से क्रेन मशीन के सहारे ओवर ब्रिज के ऊपर बड़ा सा गाटर रखने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान बड़ा सा गाटर टूटकर अचानक नीचे गिर गया और इसी गाटर के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत मौके पर हो गई। ग्रामीणों के अनुसार अभी तक दो मजदूरों की मरने की बात कही जा रही है। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह काम हो रहा था उस वक्त पुल के नीचे कोई भी बस या फिर मजदूरों की तादाद नहीं थी अन्यथा नालंदा जिले में भी गुजरात के मोरबी पुल जैसी घटना की पुनरावृति होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

घटना के बाद फोरलेन सड़क निर्माण में लगे सभी पदाधिकारी और मजदूर ग्रामीणों का आक्रोश देखकर फिलहाल वहां निकल गये। घटना की जानकारी मिलते ही भागन बीघा वेना थाना हरनौत थाना पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य में जुटी है। ग्रामीणों के अनुसार फोरलेन सड़क निर्माण में बन रहे ओवरब्रिज के कार्य में कोताही बरती गई है। वहीं रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार ने कहा कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है मलबा हटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इसके अंदर कितने लोग दबे हैं।

नालंदा संवददाता ऋषिकेश

Nalanda
Comments (0)
Add Comment