एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार खूद घटना स्थल पर पहुंचकर कर जांच में जुटे, बेगूसराय नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत जीडी कॉलेज के पास रत्न मंदिर ज्वेलर्स की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला में अपराधियों का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां दरोगा हत्याकांड का मामला शांत नहीं हुआ था कि गुरुवार को दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बेगूसराय जिला के सबसे व्यस्ततम मार्केट एवं भीड़ भार वाला इलाका जीडी काॅलेज के पास रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस घटना का विरोध करने पर ज्वेलर्स दुकान के एक स्टाफ को बदमाशों ने गोली मारकर कर घायल कर दिया। घटना नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत जीडी काॅलेज के पास रत्न मंदिर दुकान की है।
हथियार के बल पर बेखौफ अपराधियों दिया लूट की घटना को अंजाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुसे और बंधक बनाकर लूटशकी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का विरोध करने पर दुकान कर्मी मनीष को गोलीमार कर बदमाशों ने घायल कर दिया। जिसका बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों व व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।
एसपी बेगूसराय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की कर रहे हैं छानबीन
एसपी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लूट की घटना की खूद जांच कर रहे हैं दुकान में एवं बाहर लगे सीसी कैमरे को खंगाल रही है पुलिस की भी मदद ली जा रही है डीएसपी सदर अमित कुमार सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल इस घटना पर पुलिस कुछ कहने से बच रही है। इस घटना से स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश है। व्यवसायियों का कहना जब शहर का पॉश इलाका भी सुरक्षित नहीं है तो फिर व्यवसायी कहां जाए। पुलिस कार्यशैली पर स्थानीय लोग और व्यवसायी उठा रहे हैं सवाल।