उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो महिला समेत 12 को किया गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी शराब पीने और बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस भी शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोग शराब पीने और बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उत्पाद पुलिस ने शराब पीने और बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 पुरुष और दो महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी उत्पाद पुलिस के द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई है। वही शराब पीने और बेचने के मामले में 10 पुरुष दो, महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तारी होने के बाद पीने वालों और शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। उत्पाद पुलिस ने बताया है कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराब पीने और बेचने का गुप्त सूचना मिली थी इसी सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो मौके वारदात से 10 पुरुष दो महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है कि शराब पीने और बेचने वाले के खिलाफ लगातार पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।