साईकिल सबसे सर्वोत्तम व्यायाम है -डा संतोष कुमार झा,
नियमित रूप से हाथ सफाई के लिए बच्चों को किया गया प्रेरित – वेनूजा कुमारी
डीएनबी भारत डेस्क
साईकिल दिवस के अवसर पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के तत्वावधान में शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी एवं मध्य विद्यालय असुरारी के स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकाली। साईकिल रैली उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी से असुरारी गांव, अवध तिरहुत सड़क होते हुए बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के रास्ते आवासीय परिसर होते हुए पुनः अवध तिरहुत सड़क के रास्ते उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी पहूंचा।
वहीं इससे पूर्व विद्यालय परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा, प्रधानाध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी वेनुजा कुमारी, बीएचएम सुबीर कुमार पंकज, बीएमसी युनिसेफ सुधीर कुमार,बीसीएम रवी रॉय ने आईडीसीपी कार्यक्रम को लेकर हाथ सफाई की डेमो दिखाकर इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
वहीं साईकिल रैली को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने कहा कि साईकिल सबसे महत्वपूर्ण व्यायाम है। इसमें पांव के नख से लेकर सीर के शिखा तक का व्यायाम होता है। इससे बहुत सी चीजें मेंटेन में रहती है। वहीं दस्त पखवाड़े की तरफ़ ले जाते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों या बड़ों को दस्त अधिकतम गंदगी,गंदे पानी के सेवन और अन्य चीजों से हो जाता है। इसलिए खाने से पहले बच्चों हाथ को अवश्य धो लें। बिना हाथ धोए खाना नहीं खाना चाहिए।
मौके पर प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय असुरारी अनिल कुमार राय, वरिष्ठ शिक्षक बमबम कुमार एवं कौशल विकास केन्द्र बरौनी के शिक्षकों व विद्यालय के शिक्षक गण, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित सभी छात्र छात्राएं शामिल हुए। छात्र छात्राओं ने इस दौरान साईकिल दिवस से जुड़े कई तख्तियां हाथ में लेकर जागरूकता फैलाए। वहीं दूसरी तरफ एन एस एस के द्वारा विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आरसीएसएस कॉलेज बिहट के छात्र एवं शिक्षकों ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली।
साइकिल चलाओ इंधन बचाओ, साइकिल चलाओ, प्रदूषण भगाओ नारों के साथ कॉलेज प्रांगण से रैली बीहट नगर परिषद् के टोले मोहल्ले का भ्रमण करते हुए पुनः कॉलेज पहुंचा। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। सभी व्यक्ति को प्रत्येक दिन चार से पांच किलोमीटर तक साइकिल जरूर चलाना चाहिए।
वहीं प्रो विद्या सागर सिंह ने कहा कि आज लोग इतने सुकुमार कोमल हो गए हैं की छोटा से छोटा काम भी बगैर गाड़ी से नहीं करते हैं जिसके कारण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साइकिल चलाने से स्वास्थ्य तो ठीक होता ही है। साथ ही इंधन का भी बचत होता है एवं इससे प्रदूषण भी नियंत्रण में रहता है। मौके पर प्राचार्य डा राजीव कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डा सच्चिदानंद सिंह, कला संस्कृति एवं खेल प्रभारी प्रो विद्या सागर सिंह, प्रधान लिपिक विनोद कुमार, राजीव कुमार, गुलशन कुमार, हिमांशु कुमार, देवांशु कुमार, शंभू कुमार, कृष कुमार, लक्ष्मी प्रसाद यादव सहित कॉलेज कर्मी एवं छात्र मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार