पिता संजय कुमार इसी विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक हैं। इनकी माता अनीभा चक्रवर्ती हिलसा प्रखंड के इंदौत में एएनएम के रूप में कार्यरत है।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शनिवार को इंटरमीडिएट का परीक्षा फल जारी कर दिया गया। नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के भोभी उच्च विद्यालय के छात्रा साना कुमारी बिहार राज्य में साइंस में चौथा स्थान प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 475 अंक लाकर उनके विद्यालय की साना कुमारी बिहार राज्य में चौथा स्थान प्राप्त के साथ इलाके का नाम रोशन किया है।
इनके पिता संजय कुमार इसी विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक हैं। इनकी माता अनीभा चक्रवर्ती हिलसा प्रखंड के इंदौत में एएनएम के रूप में कार्यरत है। उनके पैतृक घर करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के अगार पर गांव है। परीक्षा फल जारी होने के बाद विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।इधर बुलंद हौसला के बीच सना आगे नीट कर डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है।
गौरतलब हो कि सना की प्रारंभिक शिक्षा हिलसा में ही हुई है।सना इस कामयाबी का श्रेय अपने पापा संजय कुमार व माता अनिभा चक्रवर्ती सहित शिक्षक व अन्य हौसला देने वाले अभिभावकों को देती है। सना ने कहा कि सच्ची लगन व मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है जिसका परिणाम मुझे प्राप्त हुआ।
डीएनबी भारत डेस्क