डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:भाजपा नेता मनोज गुप्ता द्वारा सदर अस्पताल की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ भाकपा माले ने जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को शिकायती आवेदन देकर स्वयं जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच कर जमीन वापस लेने एवं दोषियों पर कारवाई करने की मांग की है।इस बावत भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि “सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का” कहावत चरितार्थ हो रहा है।
नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी के खासम खास भाजपा नेता मनोज गुप्ता द्वारा सदर अस्पताल के दक्षिणी चारदीवारी को तोड़कर पूरव से पश्चिम तक कट्ठों जमीन को युद्धस्तर पर कब्जा किया जा रहा है साथ ही कुछ जमीन पर कब्जा भी कर लिया गया है। भाजपा नेता इस अवैध कब्जा वाली जमीन पर अपने निर्माणाधीन होटल का पार्किंग, रास्ता आदि बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस जमीन पर वे ईंट का पीलर आदि का निर्माण भी रात्री में युद्धस्तर पर करवा रहे हैं।
माले नेता ने इस मामले में चुप्पी साधे सिविल सर्जन एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।भाकपा माले नेता ने अस्पताल की जमीन बचाने को अन्य संगठन एवं दलों के नेताओं से भी आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कारवाई नहीं की जाती है तो भाकपा माले अन्य संगठनों एवं दलों को साथ लेकर आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट