डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बढ़ते गर्मी के बीच अचानक स्कूली एक दर्जन से अधिक छात्रा बेहोश होकर नीचे गिरने लगे हैं। बेहोशी के हालात में छात्रा को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए मटिहानी पीएचसी में भर्ती कराया जहां सभी छात्रा का इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी मध्य विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि चलो आज बेगूसराय में भीषण गर्मी पड़ रहीं है। इस भीषण गर्मी के कारण आज अचानक एक दर्जन से अधिक छात्रा बेहोश होकर स्कूल में ही गिर गई।
वही बेहोश होने के बाद आनन फानन में स्कूल के शिक्षकों ने उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए मटिहानी पीएससी में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है। जैसे ही स्कूल कैंपस में ही आधा दर्जन छात्रा बेहोश होकर गिरा,वैसे ही स्कूल के कैंपस में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस स्कूल के शिक्षकों ने बताया है कि यह बिहार सरकार का तुगलकी फरमान है। या तुगलकी फरमान के कारण सुबह 6:00 बजे से ही विद्यालय संचालित होता है। और इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है।
इस भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। दूसरी तरफ विद्यालय में पढ़ रहे हैं। छात्र एवं छात्रा बेहोश होकर नीचे गिर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को ध्यान नहीं दे रहे हैं इस पर। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक का यह तुगलकी फरमान है। इस तुगलकी फरमान के कारण शिक्षक एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्र एवं छात्रा काफी परेशान है।
उन्होंने बताया कि आज 45 डिग्री सेल्सियस तापमान है और अचानक छात्रा बेहोश होकर गिर रहे हैं। इस गर्मी में भी स्कूल संचालित हो रहा है यह कहीं ना कहीं सरकार का तुगलकी फरमान कहा जा रहा है। फिलहाल इस घटना को लेकर शिक्षकों में केके पाठक के खिलाफ काफी आक्रोश देखी जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क