शोरूम और थाना के बीच की दूरी महज 200 मीटर की होगी। इसके बावजूद चोर बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पूरे शोरूम और गोदाम को आग के हवाले कर दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के डीटीओ कार्यालय के पास 10:00 बजे रात में ही अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर शोरूम गोदाम का खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए ट्रैक्टर शोरूम को आग के हवाले कर दिया। जिससे ट्रैक्टर शोरूम के अंदर 8 ट्रैक्टर एक पिकअप वैन,एक जेनरेटर,दो करोड़ के ट्रैक्टर के महंगे पार्ट्स जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।
इस संबंध में जॉन डियर ट्रैक्टर शोरूम के संचालक नीतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम प्रतिदिन की तरह अपना शोरूम को बंद कर घर चले गए थे। स्थानीय लोगों के द्वारा उनके शोरूम में अगलगी की घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोदरेज के अंदर रखे 5 लाख भी चोर अपने साथ ले गए चोर इतने शातिर थे कि शोरूम के अंदर लगे डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। शोरूम संचालक नीतीश कुमार के अनुसार यह चोरी नहीं बल्कि भीषण डकैती है। जिसे डकैतों ने मिलकर अंजाम दिया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि शोरूम और थाना के बीच की दूरी महज 200 मीटर की होगी। इसके बावजूद चोर बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पूरे शोरूम और गोदाम को आग के हवाले कर दिया। आग के शोले इतनी विकराल थे कि दूर से ही यह शोले देखे जा सकते थे। फिलहाल तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पा लिया गया है। इस अगलगी की घटना में करीब 5 करोड़ का नुकसान की बात सामने आ रही है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा