भीषण अगलगी में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, करीब एक करोड़ से अधिक रूपए की संपत्ति जलकर हुआ खाक

तीन बड़े दमकल वाहन ने भाड़ी मशक्कत से लगभग 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया

डीएनबी भारत डेस्क 

वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा खुनिमा ढाला के पास अवस्थित सत गुरु हार्डवेयर की दुकान में गुरुवार को देर रात लगभग 10,30 बजे में आग लग जाने से 1 करोड़ रुपए से अधिक मुल्य के पाइप फिटिंग,नल झरना,पेन्ट, विद्युत से संबंधित समानों सहित अन्य तरह के हार्डवेयर से संबंधित समान जल कर खाक हो गया है। दुकान में आग लग जाने से संबंधित घटनाओं को स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सत गुरु हार्डवेयर के मालिक भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नं 11शिव नगर निवासी राम उदय पंडित को टेलीफोन से दिया गया।

जब तक में पीड़ित दुकानदार आए और देखने के बाद कुछ समझ पाते तब तक में आग दुकान के अंदर अपना विकराल रूप ले चुका था। घटना की सूचना पर 112 नंबर डायल की पुलिस पदाधिकारी समेत थाना अध्यक्ष संजीव कुमार अपने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए त्राहिमाम संदेश जिला मुख्यालय स्थित अग्नि शमन विभाग को दिया। जहां से तीन बरे दमकल को भेजा गया, तो बरी मशक्कत से लगभग 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।तब तक में सब कुछ जल कर खाक हो चुका था।

इस संबंध में सत गुरु हार्डवेयर के पीड़ित दुकानदार राम उदय पंडित ने बताया कि पुजा पाठ के बाद दिप,हबन, मोमबत्ती को अच्छी तरह बुता कर और विद्युत वाल्व को आॅफ कर 10,30 बजे दुकान में ताला लगाकर घर खाने के लिए जा रहे थे।कि रास्ते में ही फोन आया कि आपके दुकान में आग लगी हुई है।जब तक में आएं तब तक में आग विकराल रूप ले चुका था।इस घटना में 1 करोड़ से अधिक रूपए मूल्य के पाइप फिटिंग,नल झरना, पेन्ट, विद्युत से संबंधित सभी सामान जल कर खाक हो गए हैं।

घटना स्थल पर मौजूद मुखिया दिपक कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय झा, डीह पर पंचायत के समिति सदस्य प्रतिनिधि मंटुन चौधरी समेत दर्जनों गंन्यमान लोगों ने पीड़ित दुकानदार को धैर्य से काम लेने और हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया है मौके पर हजारों ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट