एप्प के माध्यम से मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन होते ही स्वास्थ्य केंन्द्र में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी के आइडी पर रजिस्ट्रेशन का पर्चा चला जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर शुक्रवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के सभागार में भाव्या एप्प के माध्यम से चिकित्सक को पेपरलेस का एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया। ट्रेनिंग के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंसूरचक के चिकित्सक मौजूद थे। ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर डॉ रजनीश मेहता व डॉ विपीन कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से एप्प के बारे में वृहत रूप से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार एप्प के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जाएगा जो पेपरलेस होगा, इसमें सभी कार्य डिजीटल ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सरकारी अस्पताल के सभी डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मी को अलग अलग ट्रेनिंग दिया जाएगा। भाव्या एप्प को लेकर दिए जा रहे ट्रेनिंग को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग में मरीजों की सुविधा को देखते हुए भाव्या एप्प के माध्यम से पेपरलेस इलाज करने हेतू बछवाड़ा व मंसूरचक के चिकित्सको को एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया।
जिससे जरूरत परने पर कहीं भी मरीज की स्थिति,कौन कौन और कब दवा चला,कहा कहा इलाज कराया गया सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगा। उन्होने कहा कि अभी चिकित्सा पदाधिकारी को ट्रेनिंग दिया जा रहा है, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मी को दिया जाएगा। जिससे मरीजों को आसानी से समझाया जा सके और मरीज इस भाव्या एप्प का लाभ उठा सकें। मौके पर डॉ रूपक कुमार, डॉ अभिषेक चन्द्रा, डॉ प्रगति राज, डॉ शशि भुषण, डॉ सकलदेव, डॉ शंभूनाथ, डॉ रूपेश कुमार, डॉ उपासना, डॉ शहवाज मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क