डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी थाना पुलिस ने विगत 29 मई को दोपहर से भटके हुए बच्चों को 31 मई के देर शाम करीब 8 बजे मिलाकर लौटाया परिवार की खुशियां। यह बरौनी थाना का कोई पहला मामला नहीं है। बताते चलें कि इससे पहले भी हाल में एक मानसिक रूप से बिमार महिला को उसके पति से मिलाकर उसे एक नई जिंदगी दी। मिली जानकारी अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 28 पर दोपहर में एक 10 वर्षीय बच्चों को भटकते हुए पाकर बरौनी थाना की दिवा गस्ती पुलिस पदाधिकारी फुचू सुरेन्द्र टुडू ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरौनी थाना परिसर में लाया।
जहां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के निर्देश पर एसआई जितेन्द्र सिंह ने उक्त बच्चे से बातचीत करते हुए उसका नाम व पता पूछा। जहां पुलिस को बच्चा ने अपना नाम हेमंत कुमार, पिता का नाम सुरेन्द्र सहनी, दादा का नाम उपेन्द्र सहनी, दादी का नाम शीला देवी, मां का नाम प्रेमा देवी बताया। तथा पता के बारे में बताया कि वह वैशाली जिले में जंदाहा थाना के महिपुरा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत महिपुरा गांव का निवासी है। पिता सुरेन्द्र सहनी काश्मीर में रहकर सेव के पैकिंग करने का काम करता है।
परिवार के सदस्यों ने इस प्रयास का काफी सराहना किया और कहा बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार हमारे लिए भगवान से भी बढ़कर हो गए। हम-सब तो आस पास में काफी खोजबीन किया तथा स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर से काफी खोजबीन किया था । पर कोई पता नहीं चल पाया, पर बरौनी थाना से टेलीफोन आते ही जितनी खुशी परिवार को मिली उतनी ही खुशी स्थानीय महिपुरा ओपी पुलिस को मिली है। बच्चे का घर थाना से महज़ 100 मीटर की दुरी पर स्थित है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट