डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीटोल चौक के समीप गुरूवार की सुबह मद्यनिषेध विभाग व बछवाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर पिंकअप वाहन पर लदी भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब समेत तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। शराब कारोबारी की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र नितेश कुमार, झारखंड राज्य अन्तर्गत जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी यासीन मियां का पुत्र सफाउल अंसारी व जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बल्ल़ोपुर गांव निवासी शंम्भू यादव का पुत्र नितीश कुमार के रूप में की गयी है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मद्यनिषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक पिंकअप पर अवैध विदेशी शराब लदा हुआ है और शराब के उपर सब्जी से ढंका हुआ है। उक्त पिंकअप वाहन झारखंड से समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर जा रहा है। सूचना मिलते ही मद्यनिषेध विभाग की टीम ने जीरोमाइल से पिकअप वाहन का पीछा करना शुरु किया।बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल चौक के समीप एनएच 28 से विद्यापति नगर सड़क के तरफ ज्यो ही पिकअप वाहन मोड़ना शुरू किया।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट