भारत की जनता नरेंद्र मोदी को 400 सीट के साथ प्रधानमंत्री बनाती है तो पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा- हेमंत विश्व शर्मा

 

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा बेगूसराय के बखरी विधानसभा क्षेत्र के शकरपुरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक सभा को संबोधित कर रहे थे

डीएनबी भारत डेस्क

इस बार अगर भारत की जनता नरेंद्र मोदी को 400 सीट के साथ प्रधानमंत्री बनाती है तो पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा। साथ ही साथ अयोध्या में राम मंदिर की तरह मथुरा एवं काशी का भी विकास किया जाएगा एवं श्री कृष्ण एवं भोलेनाथ की स्थापना भी की जाएगी। उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही है। दरअसल हेमंत विश्व शर्मा आज भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए बेगूसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने बखरी विधानसभा क्षेत्र के शकरपुरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

हेमंत विश्व शर्मा ने दावा किया है कि अगर पूरे बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनती है तो इस बार लव जिहाद जैसे सामाजिक कुरीतियों भी खत्म होगी। उन्होंने दावा किया है कि असम में तो अब दूसरी शादी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद पूरे भारत में भी उक्त कानून को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह न सिर्फ एक सांसद हैं बल्कि हिंदुत्व के एक बड़े चेहरे हैं और निश्चित रूप से गिरिराज सिंह जैसे लोगों को मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए संसद में जाना ही चाहिए।

वही पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लालू जी श्री कृष्ण के अपने होने की बात करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है  लेकिन वह इस बात को भूल गए हैं। सनातन बचेगा तभी हिंदुत्व संस्कृति भी बचेगी। वह उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को भी भारत में मिलने का दावा किया है । हालांकि समय सीमा के संबंध में उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समय सीमा की गारंटी नहीं है लेकिन काम होने की पूरी गारंटी है और निश्चित रूप से अगली बार भारत अपना खोया हुआ अंग कश्मीर को भी प्राप्त कर लेगा ।

मणि शंकर अय्यर के बयान पर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा है कि आज मनी शंकर अय्यर भारत के लोगों को पाकिस्तान को परमाणु संपन्न राष्ट्र के उपाधि देकर डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि जिस देश के पास अपना खाने के लिए अनाज नहीं हो वह परमाणु संपन्नता की बात कर रहा है । आज हम चीन और अमेरिका से अपनी तुलना कर रहे हैं दूसरी ओर कांग्रेसी पाकिस्तान से तुलना कर अपने आप को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क