डीएनबी भारत डेस्क
फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में बिहार वैश्य महासभा, पटना द्वारा आगामी 23 अप्रैल 2023 को रविंद्र भवन, पटना में होने वाले दानवीर शुरवीर भामाशाह की 525वीं जयंती सह सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तय है उक्त कार्यक्रम में वैश्य समाज के तमाम विधायक, मेयर, उप मेयर, सभापति, वार्ड सदस्य आदि को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही चिकित्सा, उद्योग, साहित्य, आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफलता अर्जित करने वाले वैसे विभूतियों का भी अभिनंदन होगा।
उम्मीद है कार्यक्रम में बिहार भर से लगभग 5000 लोगो की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर वैश्य समाज की गरीब महिलाएं, जो व्यवसाय करना चाहती है, उसे आर्थिक एवं तकनीकी सहायता/सहयोग किया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की भी संभावना है।
महासभा के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि उक्त उद्योग मंत्री समीर महासेठ एवं वैश्य समाज के सभी विधायकों, सांसदों को सादर आमंत्रित किया गया है। वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष डॉ अमित केसरी ने कहा कि भामाशाह जयंती का मुख्य उद्देश्य है वैश्य समाज के सामान्य, पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग में बंटे वैश्य समाज की 56 जातियों को एक करना, ताकि बिहार में उसकी संख्या के अनुपात में उन्हें राजनीतिक भागीदारी मिल सके।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महिला अध्यक्ष कांति केसरी, सत्यनारायण केसरी, दीन दयाल सिंह अग्रहरि, अभय देव आर्य, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ आशुतोष आग्रहारी, के एम अग्रवाल, गणेश कानू, संजय कुमार, बिनोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, सुरज कुमार गुप्ता, राधे गुप्ता, बिना मानवी, कोमल बरनवाल रीता जैन, रेनू गुप्ता, नीतू कुमारी, रीमा रौनक, ममता कुमारी, प्रेरणा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, आरती बरनवाल, श्वेता गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।