डीएनबी भारत डेस्क
केंद्र सरकार की योजनाओं और सरकार के विरोध में आज बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाकपा माले विशाल रैली आयोजित करेगी। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के विरोध के साथ ही बिहार में भाकपा माले का शक्ति प्रदर्शन भी होगा। रैली की तैयारी पार्टी पिछले दो महीने से कर रही थी। रैली में शामिल होने के लिए लोगों का आना मंगलवार की शाम से ही शुरू हो गया है। भाकपा माले के द्वारा आयोजित इस रैली को ‘लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ रैली’ नाम दिया गया है।
भाकपा माले से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव और पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि आज की यह रैली अब तक की विभिन्न पार्टियों की रैलियों में सबसे बड़ी रैली होगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली हर लिहाज से ऐतिहासिक होने जा रही है। बिहार के कोने-कोने से सभी जिलों के गांवों और कस्बों से भारी तादाद में लोग इस रैली में पहुंचेंगे। इसमें गरीब, दलित, खेत ग्रामीण मजदूरों, किसानों के साथ ही छात्र, युवाओं, महिलाओं, स्कीम वर्कर और पटना राजधानी समेत पूरे बिहार से बुद्धिजीवियों की बड़ी भागीदारी होगी।
रैली में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, झारखंड के विधायक विनोद सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव और पूर्व विधायक राजाराम सिंह, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, बिहार में विधायक दल के नेता महबूब आलम, उप नेता सत्यदेव राम, स्कीम वर्कर की राष्ट्रीय नेता शशि यादव, एपवा की महासचिव मीना तिवारी सहित कई नेता इस रैली में शामिल होंगे।