गंगा किनारे जो साधना करेगा गंगा मैया मनोवांछित फल देती है-गिरीराज सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
सिमरिया धाम पर मां सीता का भव्य सीता मंदिर बनाने कि काम भाजपा सरकार करेगी। उत्तर बिहार सीता मैया की कृपा से बढ़ने का काम कर रहा है। प्रभु श्रीराम साढ़े चार सौ वर्षों बाद अयोध्या में टेंट में रहें। अब देश के साधु संतों ने तय किया है कि आगामी 22 जनवरी 2024 ई को भव्य राम मंदिर में जायेंगे। वो सपना साकार होने वाला है। उक्त बातें रविवार को सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा मिथिला मां सीता की धरती है।
आप सब बिहार में भाजपा की सरकार बनाए। आगे उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम में जिला प्रशासन द्वारा जजिया कर लिया जा रहा है, इसको तुरंत बंद करना चाहिए। यदि बंद नहीं होता है भाजपा जिला अध्यक्ष इसका विरोध करते हुए आंदोलन कीजिए। जजिया कर बंद हो। उक्त उन्होंने कहा धर्म की पूजा करने, गंगा स्नान, आरती सहित अन्य धर्म व मोक्ष कार्य में आते हैं। इस कार्य में हमसे कोई टैक्स लें यह हिन्दुस्तान में बर्दाश्त नहीं हो सकता है। वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि धर्म की धरोहर बहन बेटियों के हाथों में है।
बेटी दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती के रूप में आते रहती है। उन्होंने कहा गंगा किनारे जो साधना करेगा गंगा मैया मनोवांछित फल देती है। धर्म की रक्षा करें तभी धर्म हमारी रक्षा करता है। सिमरिया धाम साधना, धार्मिक एवं पर्यटन की स्थली बनता जा रहा है। धर्म के साथ लोगों को रोजगार भी मिलता है। उन्होंने कहा बिहार सरकार को सद्बुद्धि आ जाए। 2011 में सद्बुद्धि थी अब कुबुद्धि हो गई है। वही बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सिमरिया धाम बिहार के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का स्थल बन रहा है।जो आने वाली पीढ़ियों के लिए नयी पहचान बनेगा। उन्होंने कहा कुंभ सेवा समिति के द्वारा लुप्त विरासत को फिर से उबारने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा सिमरिया धाम में शव वाहन एवं धार्मिक कार्य को लेकर आने वाले वाहनों पर जो जजिया कर वसूला जाता है।उसको अविलंब बिहार सरकार बंद करें।आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।मंच संचालन एवं आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार ने कहा कि 2011 से कुंभ सेवा समिति सिमरिया धाम के विकास, गंगा को स्वच्छ रखने के संकल्प के साथ काम कर रही है।
सिमरिया धाम आने वाले दिनों में प्रयाग, उज्जैन हरिद्वार नासिक से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा सिमरिया धाम के उत्थान के लिए विगत चालीस वर्षों से स्वामी चिदात्मन जी महाराज के द्वारा पुनजीर्वित करने में लगें हैं। इसके उत्थान के लिए सब लोगों को आगे आना होगा।
आगत अतिथियों ने गंगा महाआरती के पीठ पर जाकर गंगा महाआरती का पूजन किया।
गंगा महाआरती:-
सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती में बनारस के पंडितों द्वारा गंगा महाआरती का शुभारंभ करते हुए गंगा महाआरती किया।इस अवसर पर गंगा महाआरती करने आए बनारस से पंडित राममणी शर्मा, वीरु तिवारी, पुणेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र पाठक, उपेन्द्र त्रिपाठी, विनोद तिवारी, नागेन्द्र उरमलिया के द्वारा सात आरती पीठ पर सात प्रकार की आरती किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अगरबत्ती, गोहरी धूप, आड़ बत्ती, कपूर खप्पर, पंखा,चाबर से आरती किया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की आरती में मशगूल हो गए।आगत अतिथियों ने भी गंगा महाआरती में शामिल होकर आरती का आनंद उठाए।
इस अवसर पर नगर विधायक कुंदन कुमार, एमएलसी सर्वेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, कुंभ सेवा समिति अध्यक्ष डा नलिनी रंजन सिंह, उपाध्यक्ष डा रामप्रवेश सिंह, कुमार भवेश, सचिव विकास कुमार, शुभम कुमार, नीरज कुमार, रामाशीष सिंह, उमेश मिश्रा,रोहित कुमार, निर्मल कुमार, मुन्ना सिंह, राजकुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार सिंह सहित कुंभ सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट