भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह बुड़का को लेकर सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन से कि बड़ी मांग

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीजेपी के प्रत्याशी एवं भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बुड़का को लेकर सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन से बड़ी मांग की है । दरअसल गिरिराज सिंह ने कहा है कि मतदान के दौरान यदि कोई मुस्लिम महिला बुर्का पहन कर जाती है और पोलिंग एजेंट के द्वारा अगर पहचान के लिए बुर्का हटाने की मांग की जाती है तो इसे दूसरे दृष्टिकोण से नहीं लेना चाहिए एवं वैसे मतदाताओं को अपनी पहचान सुनिश्चित करनी चाहिए।

क्योंकि संविधान में एवं चुनाव आयोग के द्वारा बनाए गए नियम में भी पहचान करने का पूरा अधिकार पोलिंग एजेंट को दिया गया है। उन्होंने कहा है कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए लेकिन स्वच्छ मतदान के लिए सही पहचान भी आवश्यक है ।

डीएनबी भारत डेस्क