भगवान श्रीकृष्ण का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जय श्री कृष्ण की जय घोष से गुंजायमान रहा इलाका

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर की ऐतिहासिक धरती पर सेकरों वर्षों से आयोजित होने वाले भगवान श्रीकृष्ण की पुजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ किया जाता रहा है। इस वर्ष भी द ग्रेट यूथ सोसायटी,जन प्रेरणा समिति, और जन सहयोग समिति के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के अनेका नेक स्वरुपों को दर्शन करने के लिए एक से बढ़कर एक कलाकृति को स्थापित किया है।

पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग जय श्री कृष्ण,जय जय राधे कृष्णा की जयघोष लगा रहे थे। जिससे लग रहा था वीरपुर प्रखंड क्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण के रस से सराबोर हो रहा हो।इस दौरान पुलिस पदाधिकारी भी सजग रहें और रात भर मेला क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए ।

पुजा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं के लिए पानी, प्रकाश, ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, मनोरंजन के लिए झुला ब्रेक डांस,मौत की कुंआ,मिना बाजार, हरेक माल की दुकान, के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट