डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हवासपुर पश्चिम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार राय के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति पंजी व भौतिक उपस्थित, पाठ्य टीका, शौचालय व चापाकल की स्थिति, मध्याह्न भोजन, साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया गया।
बीईओ ने बताया कि विद्यालय की विधि व्यवस्था संतोषजनक पाया गया। कुल ग्यारह में से दस शिक्षक उपस्थित व एक अवकाश में थे। विद्यालय के शिक्षक सह चर्चित कलाकार अजय अनन्त ने बताया कि बीईओ स्वयं बच्चों के बीच जा कर उनसे कुछ प्रश्न पूछे। बच्चों द्वारा संतोषप्रद जवाब दिया गया। वे बच्चों को विद्यालय के हर सहशैक्षिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने व नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किये। साथ ही शिक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
मौके पर विद्यालय प्रधान अबुल हसन, शिक्षक रंजय रंजन, मो महफूज आलम, महेश ठाकुर, उषा कुमारी, कुमारी सरगम, गगन प्रकाश, दिनेश चौधरी आदि उपस्थित थे।
मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण