बछवाड़ा के बेगमसराय में मजदूर युवक की शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव में मजदूर युवक की शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की शव देखने के ग्रामीणों की भीड़ उमर पड़ी। बताते चले की मृत युवक बेगमसराय गांव निवासी नरेश यादव का पच्चीस वर्षीय पुत्र बीरबल कुमार अपने परिवार के भरण पोषण के लिए बैंगलोर शहर मजदूरी करने गया था। मृतक के पिता ने बताया की मेरा बेटा मजदूरी कर रूम वापस लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिस से मेरे पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक का शव प्रशासनिक प्रक्रिया के उपरांत जब निजी आवास पर पहुंचा तो मृत युवक को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमर पड़ी। मृत युवक के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मां, पिता, भाई, बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मां अपने बेटे की शव से लिपट कर चीत्कार मार रही थी। मृत युवक अपने भाई, बहन को पढ़ने में दिन रात एक किए हुए था। दोनो भाई बहन अपने मृत भाई के शव को पकड़ कर एक ही बाते बोले जा रही थी की भईया हम दोनो को अब कौन पढ़ाएगा। परिजनों के चीख, पुकार को सुनकर स्थानीय लोगो की आंखे भी नम हो गई।

बेगूसराय बछवाड़ा सवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट