बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानो की परेशानी, बारिश ने गेंहू के लहलहाते फसल को किया बर्बाद

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने जिला पदाधिकारी से बछवाड़ा विधानसभा सहित संपूर्ण जिला में बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्त हुए फसल की आंकलन कर अन्नदाता को फसल क्षतिपूर्ति तथा उनके सभी कर्ज माफ करने की मांग

डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में बीते रात हुए बेमौसम बारिश ने भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में किसानों के लहलहाते हुए फसल को क्षतिग्रस्त कर किसानों के कमर को तोड़कर रख दिया है जिसके कारण अब अन्नदाता के समक्ष आत्महत्या करने तक का नौबत आ गई है।

यहां अधिकांश किसान काफी उम्मीद के साथ कर्ज लेकर दूसरे के जमीन पर खेती करते हैं अब उन्हें महाजन को कर्ज एवं जमीन मालिक को मालगुजारी कहां से दें इसकी चिंता भी सता रहा है। इसी को देखते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने जिला पदाधिकारी से बछवाड़ा विधानसभा सहित संपूर्ण जिला में बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्त हुए फसल की आंकलन कर अन्नदाता को फसल क्षतिपूर्ति तथा उनके सभी कर्ज माफ करने का मांग किया।

जिसके बाद पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय,लालबाबू पासवान, पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह, किसान परमानंद चौधरी, रामकुमार चौधरी, किसानश्री रामनरेश राय, सुबोध कुमार राय सहित दर्जनों किसान ने भी फसल क्षतिपूर्ति का मांग किया है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट