बिहारशरीफ में शिवरात्रि के अवसर पर बेलौआ मेला शुरू

 

डीएनबी भारत डेस्क 

महाशिवरात्रि के मौके पर बिहारशरीफ के तुंगी गांव में प्रसिद्ध बेलौआ मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बिलेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। तुंगी विकास समिति के सचिव अमित सिंह ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन काल का है। ऐसी मान्यता है कि तुंगी गांव में महाभारत काल में जरासंध का वध करने के लिए जब भगवान श्रीकृष्ण और भीम राजगीर जा रहे थे तो इस जगह पर रुककर रात्रि विश्राम किया। जरासंध का वध करने के लिए श्री कृष्ण और पांडव राजगीर जाने के दौरान भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा था। जिसके बाद युद्ध में भीम ने जरासंध का वध किया था। जरासंध का वध करने के बाद उत्सव का माहौल देखा गया और तब से यहां बेलौआ मेला का आयोजन किया जाता रहा है।

यह खास मंदिर है बाबा विलेश्वर नाथ का। बाबा के इस मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। बाबा विलेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर दूर दूराज के श्रद्धालुओं ने आकर पूजा अर्चना एवं जल अर्पण किया। भगवान भोलेनाथ यहां सबकी इच्छाओं को पूरा करते हैं।

नालंदा से ऋषिकेश 

biharBihar newsDNBDNB BharatNalanda
Comments (0)
Add Comment