बेंखौफ अपराधियों ने एक युवक के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा जलाकर मारने का किया, प्रयास, युवक बुरी तरह से जलकर गंभीर रूप से घायल

 

घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत रमजानपुर टोला वार्ड संख्या 5 की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल सातवे में आसमान पर देखने को मिल रहा है। जहां बेंखौफ अपराधियों ने एक युवक के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया।  घटना में युवक बुरी तरह से जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थित चिंताजनक बनी हुई है।

घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत रमजानपुर टोला वार्ड संख्या 5 की है। बताया जा रहा है युवक को अपराधियों ने देर रात घर से बुलाकर बहियार मैं ले जाकर जिंदा जला दिया। जिससे युवक बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटनास्थल पर मिट्टी का तेल का बोतल एवं घास जला हुआ साक्ष्य है। जहां पर युवक को बेरहमी से जलाया गया है।

युवक की पहचान रमजानपुर टोला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद सुलेमान का पुत्र मोहम्मद तालीम 19 वर्ष के रूप में किया गया है। वही इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह में शौच के लिए ग्रामीण गए सड़क पर गड्ढे में पानी में अचेत अवस्था में देखा। इसकी सूचना ग्रामीण को दिया। ग्रामीण इसकी सूचना छौड़ाही पुलिस को दी।

मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर  अचेत अवस्था में मोहम्मद तालीम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही मैं प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया। घायल युवक की मां  फातमा ने  बताया की आरोपी का  नाम लेंगे तो हमारे पूरे परिवार को जान से मार देगा जो घटना किया है। उसे वहीं लोगों ने मेरे पति को भी मौत के घाट उतार दिया है।

शुक्रवार तकरीबन 1:00 बजे रात में चार-पांच की संख्या में बाहर से आवाज देकर मेरे तालीम पुत्र को बुलाया और जबरन मेरे घर से पूरब बहियार मैं ले गया। सुबह में ग्रामीणों के द्वारा देखने पर उसे जला अवस्था में पाया गया आनन फानन में पुलिस इलाज के लिए अस्पताल भेजा।  घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। अपराधी कभी भी कोई घटना का अंजाम दे सकते हैं। बताते चलें इस तरह की घटना पूर्व में एक परिवार को अपराधियों ने घर में बंद कर जलने का प्रयास किया था।

जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई ।और दो मां बेटी वर्तमान में दिव्यांग इलाज के बाद बची हुई है। साफ-साफ दर्शाता है की अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है।वही इस घटना के बाद घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुमित शेखर ने बताया कि घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर पीड़ित परिवार की सुरक्षा को देखते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क