घटना बखरी थाना क्षेत्र के सोनमां गांव की है ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के सोनमां गांव की है । घायल युवक की पहचान सोनमा निवासी मोहम्मद हामिद के पुत्र मोहम्मद मुमताज के रूप में की गई है।
फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि अभी तक घायल के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं । लेकिन मरीज की स्थिति काफी गंभीर है । चिकित्सकों के अनुसार पीड़ित को एक गोली मारी गई है जो उसके फेफड़े के नजदीक जाकर फांसी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क