डीएनबी भारत डेस्क
आरजेडी नेता सुधाकर सिंह का बयान अक्सर सुर्खियों में छाए रहता है। बक्सर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद चुने जाने के बाद वे पहली बार अपने विधानसभा में पहुंचे जहां एक बार फिर खुले मंच से ऐसी बात बोल दी की फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। सुधाकर सिंह ने खुले मंच से कहा कि रामगढ़ की जनता ने विरोधियों द्वारा लगाए गए मेरे ऊपर पाप को धो दिया है। विरोधी 3 साल से सड़क पर घूम घूम कर मुझे कहता था कि 189 वोट से जो चुनाव जीते हैं वह बेईमानी करके जीते हैं। अब मैं कहता हूं कि अगर बेईमानी से मुझे सर्टिफिकेट मिलना होता तो मोदी जी सर्टिफिकेट ले लिए होते मिथिलेश तिवारी के लिए।
क्यों नहीं ले लिए लोग। दिल्ली में सरकार मोदी जी का और बिहार में नीतीश जी का और छाती ठोक के दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ें हम। मेरे साथी कहते थे कि अब मोदी जी के खिलाफ थोड़ा कम बोलने से काम चलेगा क्या तो हम बोले कि जब बोलना ही नहीं है तो चुनाव क्यों लड़ना। किस बात के लिए चुनाव लडना है। कुछ लोग अभी भी मिथिलेश तिवारी को नहीं बल्कि मोदी जी को देखकर वोट किया इसलिए दो-चार हजार वोट बढ़ गया हालांकि बढ़ा नहीं है बल्कि एक हजार वोट घटा हीं हैं। लोकसभा में हमेशा भाजपा का वोट बढ़ता था लेकिन इस बार इतिहास में पहली बार लोकसभा में वोट घटा है।
डीएनबी भारत डेस्क