डीएनबी भारत डेस्क
महागठबंधन से सीपीआई के उम्मीदवार के रूप में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कामरेड अवधेश राय ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा की वर्तमान सांसद तो क्या बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव लड़ने के लिए आते हैं तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यह लड़ाई नफरत के ऊपर प्रेम की लड़ाई है ,बेरोजगारी के ऊपर रोजगार देने वाले उम्मीदवार की लड़ाई है ।
इतना ही नहीं इन 10 वर्षों में जितने भी नफरत के माहौल बनाए गए हैं उन सबसे जनता दुखी है और इस बार जनता निश्चित रूप से बदला लेने के मूड में है । उन्होंने कहा यूं तो बिहार के 40 सीट पर हम जीत का दावा करते हैं लेकिन बेगूसराय जिले में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। दूसरी ओर उन्होंने भी माना कि कांग्रेस की थोड़ी नाराजगी जरूर है लेकिन सीट शेयरिंग पर वार्ता चल रही है और एक से दो दिनों के अंदर सारी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा और महागठबंधन पूरी तरह मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी।
डीएनबी भारत डेस्क