यमुना भगत मेमोरियल महिला फुटबॉल कप टूर्नामेंट की चैम्पियन बनीं बेगूसराय टीम

6 दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बेगूसराय की टीम ने छपड़ा को 2-1 से हराया, बेगूसराय टीम की शालिनी कुमारी को ऑमेन ऑफ द टूर्नामेंट का दिया गया पुरस्कार।

6 दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बेगूसराय की टीम ने छपड़ा को 2-1 से हराया, बेगूसराय टीम की oरी को ऑमेन ऑफ द टूर्नामेंट का दिया गया पुरस्कार।

डीएनबी भारत डेस्क 

6 दिवसीय 23वां राज्य स्तरीय यमुना भगत मेमोरियल महिला फुटबॉल कप टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह नीजी विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, मुख्य अतिथि, खेल प्रेमी एवं आयोजन समिति की उपस्थित में यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी में फाइनल मैच मेजबान बेगूसराय एवं छपड़ा बीच खेले गये शानदार मैच के साथ हुआ।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बेगूसराय टीम की खिलाड़ी जर्सी नंबर 07 खुस्की कुमारी ने 28 वें मिनट में एक गोलकरके अपनी टीम को बढ़त दिलाई दी। लेकिन छपड़ा की टीम ने मैच में वापसी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन कर 51वें मिनट में जर्सी नंबर 10 गुंजा तिवारी ने छपड़ा टीम की ओर से गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। और इस तरह मैच बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं मुख्य निर्णायक चिरंजीवी ठाकुर के निर्देश पर नियमानुसार 10 मिनट का अतिरिक्त मैच पुन: शुरू हुआ जिसमें बेगूसराय टीम की ओर से जर्सी नंबर 08 पूजा कुमारी ने 82 वें मिनट में दूसरा गोलकरके अपनी टीम को विजयी दिलाई। और इस प्रकार बेगूसराय की टीम ने छपड़ा को 2-1 से हराया। और चैम्पियन बनी।

वहीं मुख्य अतिथि एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, बरौनी रिफाइनरी ईडी आरके झा, बरौनी डेयरी प्रबंधक सुनील चंद्र मिश्रा, डीआईजी सीआरपीएफ मोकामा रविन्द्र भगत, सुबेदार मेजर शिवशंकर, बेगूसराय नगर निगम महापौर पिंकी देवी, पूर्व महापौर संजय कुमार, डीएसपी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद बरौनी तीन पंचायत मुखिया अमरेश कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर, बछवाड़ा जिला परिषद सदस्य, समाजसेवी राजूजी, डीएसपी मुख्यालय पटना, तेघड़ा अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी को आयोजन समिति सदस्यों ने मिथिला के पारंपरिक पाग एवं अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।

रेफरी की भूमिका में अनुराग कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार और रौशन कुमार थे। जबकि मुख्य निर्णायक की भूमिका में चिरंजीवी ठाकुर मौजूद थे। वहीं पूरे टूर्नामेंट में चिकित्सक की भूमिका में डाॅ पीसी पाठक खिलाड़ियों के प्राथमिक चिकित्सा के लिए मैदान में अपने सहायक के साथ मौजूद थे। पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए बेगूसराय टीम की शालिनी कुमारी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि बरौनी रिफाइनरी ईडी आरके झा ने विजेता एवं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। वहीं उपस्थित अतिथियों के द्वारा पूरे रेफरी पैनल, मिडियाकर्मी एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एकल सम्मान से सम्मानित किया।

मौके पर संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, सचिव भोला सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, विजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमार, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रामू दा, समाजसेवी ज्योति दत्ता, पूर्व प्राचार्य अभिलाष कुमार दत्त, सरपंच राजेन्द्र सिंह, राहुल कुमार टुल्लु, खेलप्रेमी अनिल डाॅन, सुभाष प्रसाद सिंह,  अजीत कुमार, श्याम मिलन, शेखर कुमार आदि मौजूद थे।

Begusarai
Comments (0)
Add Comment