बेगूसराय का 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी कारे बिन्द गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने कारे बिन्द उर्फ करूआ को खगड़िया जिला से किया गिरफ्तार।

एसटीएफ की टीम ने कारे बिन्द उर्फ करूआ को खगड़िया जिला से किया गिरफ्तार।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला में अपराध पर नियंत्रण को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार पूरे एक्शन मोड में हैं। और उनके निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाई कर रही एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय के टॉप टेन कुख्यात अपराधी में एक 50 हजार इनामी अपराधी कारे बिंद को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

सहायक थाना चकिया क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया बिन्द टोला निवासी रामाशीष बिंद पुत्र 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी कारे बिंद उर्फ करुआ को खगड़िया जिला से गिरफ्तार करने में एसटीएफ की टीम ने सफलता पाई है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से बेगूसराय पुलिस पूछताछ कर रही है।

बुधवार 25 जनवरी को ही बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार द्वारा कारे बिन्द सहित लुसिया एवं बिहारी महतो पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार का इनाम रखे जाने की जानकारी दी गई थी। वहीं इस बीच एसटीएफ टीम ऑपरेशन ग्रुप-तीन ने गुप्त सूचना मिली कि कारे बिन्द खगड़िया में देखा गया है। और एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए खगड़िया जिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत विद्यार्थी टोला से कारे बिन्द को गिरफ्तार किया।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

#Begusaraisp#dgpbihar
Comments (0)
Add Comment