बेगूसराय में व्यवसायी की निर्मम हत्या से दहशत का माहौल

घटना बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना क्षेत्र गौरा बांध के समीप की।

घटना बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना क्षेत्र गौरा बांध के समीप की।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर सुनियोजित तरीके से स्टील फर्निचर दुकानदार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बांध किनारे फेंक दिया। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा बांध के समीप की है।

जानकारों के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने व्यवसाई दिलीप शर्मा को पहले घेर लिया गया फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जब व्यवसायी दिलीप शर्मा द्वारा लूटपाट की घटना का विरोध किया गया तो अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बांध किनारे फेंक दिया। मृतक की व्यवसाई की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल निवासी दिलीप शर्मा के रूप में की गई है।

परिजनों के मुताबिक मृतक दिलीप शर्मा मंगलवार की देर शाम अपनी दुकान से मोटरसाइकिल से सवार होकर पकठौल चौक अपने दुकान से किसी ग्राहक के यहां आर्डर लेने के लिए तेघड़ा गए थे। तेघड़ा से ऑर्डर लेकर कर घर लौटने के दौरान अपराधियों ने गौड़ा बांध पर इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने बताया कि दुकान पर दो लड़का आया था और वही दोनों लड़का बुलाकर ले गया था। मृतक दिलीप शर्मा पकठौल चौक पर ही भवानी एलुमिनियम फर्नीचर हाउस के नाम से दुकान चलाते हैं।

मृतक दिलीप शर्मा से अपराधियों ने मोटरसाइकिल और मोबाइल और रुपया की लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर तेघड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी दिलीप शर्मा को पीट-पीट कर हत्या की है या गोली मारकर।

वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक के गर्दन पर पीछे से गोली के निशान जैसा जख्म हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि उनकी हत्या गोलीमार कर की गई है। वहीं मृतक परिजन ने पूरी रात उनकी खोजबीन में लगे थे घटना की जानकारी मिली तो थाना पर हैं। दरोगा जी सोये हैं जब उठेंगें तो आगे की कार्रवाई के इंतजार में हैं। फिलहाल तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment