दुलारपुर में समाजसेवी स्व रामपदारथ सिंह बाबा को 15 वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने किया याद

दुलारपुर में समाजसेवी स्व रामपदारथ सिंह बाबा की 15 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी।

डीएनबी भारत डेस्क 
तेघड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत दुलारपुर गांव में दिवंगत प्रसिद्ध समाजसेवी स्व रामपदारथ सिंह बाबा की 15 वीं पुण्यतिथि पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्व रामपदारथ सिंह बाबा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता रमेश प्रसाद सिंह ने की जबकि संचालन पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व रामपदारथ सिंह बाबा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प व्यक्त किया। वक्ताओं ने स्व बाबा को एक उच्च कोटि का सामाजिक व्यक्ति बताया।

स्व रामपदारथ सिंह बाबा के पुत्र अधिवक्ता सह पत्रकार शशिभूषण भारद्वाज ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा बड़े पुत्र उदयशंकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। भाकपा नेता जुलुम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्व रामपदारथ सिंह बाबा सामाजिक सरोकार रखने वाले तथा उच्च कोटि के विचार वाले व्यक्ति थे।

रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज की सामाजिक परिस्थिति में बाबा की कमी खलती है। स्व बाबा रामाधार सिंह, कांग्रेसी नेता रविरंजन सिंह, राममूर्ति सिंह, किशन भारद्वाज, मृदुला कुमारी आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर मुखिया आरती कुमारी, पंसस महेन्द्र ठाकुर, जयकान्त चौधरी, सुधीर चौधरी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

Begusarai