15 जुलाई सुरेश पंडित हत्याकांड का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, 05 अपराधी एक देशी पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में स्पेशल टीम को मिली सफलता, जमीन खरीद ब्रिक्री में रूपया दलाली के लोभ में किया गया हत्या।

बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में स्पेशल टीम को मिली सफलता, जमीन खरीद ब्रिक्री में रूपया दलाली के लोभ में किया गया हत्या।

डीएनबी भारत डेस्क 

मुफसिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव में जमीनी विवाद में घटित सुरेश पंडित हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा। सभी पांच अपराधी गिरफ्तार।घटना में प्रयुक्त हथियार एवं गोली जप्त।जमीन बिक्री का सौदा हाथ से निकल जाने से क्षुब्ध होकर की थी ये घटना।

मृतक सुरेश पंडित मिट्टी का बर्तन बनाने के साथ जमीन ब्रोकरी का भी काम करता था। घटना में संलिप्त / गिरफ्तार अभियुक्त नीरू कुमार भी जमीन ब्रोकरी का काम किया करता था। एक जमीन की बिक्री को लेकर एक व्यक्ति नीरू कुमार से सम्पर्क किया गया।

जिसके लिए नीरू को 03 लाख रूपया मिलने वाला था परंतु उस व्यक्ति ने बाद में सुरेश पंडित से सम्पर्क कर जमीन की बिक्री करवा लिया एवं दलाली का 03 लाख रूपया सुरेश पंडित को मिल गया। इससे क्षुब्ध होकर नीरू कुमार के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश पंडित को गोली मारकर हत्या कर दिया गया।

15.07.23 को समय करीब 10:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि मुफसिल थाना क्षेत्र के गाँव – पहाड़चक वार्ड नं0 27 में सुरेश पंडित उम्र करीब 55 वर्ष पे स्व० बहादुर पंडित की हत्या अपराकर्मियों के द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी।

आवेदक कुन्दन पंडित पे० स्व० सुरेश पंडित के लिखित आवेदन के आधार पर मुफसिल थाना कांड सं0 404/23, दिनांक 15.07.23 धारा-302/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कांड का उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम का गठन किया गया।

जिसमें प्रथम टीम में पु०नि० राजेश कुमार राय थानाध्यक्ष मुफसिल थाना, द्वितीय टीम में पु०अ०नि० संजीत कुमार पासवान, अपर थानाध्यक्ष मुफस्सिल व स०अ०नि० मनोज कुमार एवं तीसरे टीम में पु0अ0नि0 अमरजीत प्रताप सिंह ओ0पी0 अध्यक्ष लोहिया नगर,सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

गठित टीम के द्वारा मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ / छानबीन के दौरान ये बात पता चला कि यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर घटित हुई है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन / तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधी 01. नीरू कुमार उम्र 20 वर्ष पे० बबलु महतो सा० पहाडचक वार्ड नं0 27 थाना मुफसिल जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त नीरू कुमार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर सुरेश पंडित की हत्या उसने राज कुमार, सूरज, राजू तथा सोनू के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया तथा हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व गोली को अपने साथी सोनू कुमार को दे दिया।

पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 02. राज कुमार उम्र 22 वर्ष पे० गोपाल पासवान 03. सूरज पासवान उम्र 22 वर्ष पे0 दिनेश पासवान 04. राज कुमार उम्र 21 वर्ष पे० हलखोरी पासवान 05. सोनू कुमार उम्र 19 वर्ष पे० मनोज महतो सभी सा० पहाड़चक थाना मुफसिल जिला – बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त सोनु कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं गोली को भी बरामद किया गया।

 

Begusarai