एसपी बेगूसराय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे एटीएम बदलकर ठगी करने वाल साईबर अपराधी को बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार करने मे कामयाबी पाई है। जिसके पास से पुलिस ने तीन बैंको का चेकबुक एक पीएनबी बैंक का पासबुक, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड एवं यूको बैंक का एक एटीएम कार्ड जप्त किया है।
बताते चले की 20 अगस्त को पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज देवी स्थान के रहने वाले स्वर्गीय रामनारायण ठाकुर के पुत्र कुंदन ठाकुर द्वारा बेगूसराय ट्रैफिक चौक स्थित यूको बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के दरम्यान साईबर अपराधी के द्वारा धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया गया और जिससे एक लाख लाख पचास हजार रूपया की अवैध निकासी कर ली गई थी।
इस संबंध में साईबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू की गयी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कांड का उद्भेदन एवं संलिप्त साईबर अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साईबर थाना के निशिकांत भारती नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलित करते हुए छापेमारी की गई।
जिसमें घटना मे संलिप्त पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकदौलत गावं के रहने वाले रामबालक रजक के 25 वर्षीय पुत्र मनीष राज को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक पंजाब नेशनल बैंक का खाता, एक एचडीएफसी बैंक का चेकबुक एक आईडीबीआई बैंक का चेकबुक, एक पीएनबी बैंक का चेकबुक, यूको बैंक का एक एटीएम कार्ड,आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया गया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की इसके द्वारा बादी के खाते से क्रमश पचास हजार, पचीस हजार, पचास हजार और पचीस हजार रूपये कि क्रमशः अवैध निकासी कर लिया गया था।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू