एसपी बेगूसराय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 05 अपराधी 01 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा एवं लूट में प्रयुक्त 03 मोटरसाईकिल एवं लूटा गया 70 हजार नगद रूपया के साथ गिरफ्तार।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर बखरी थानाक्षेत्र अंतर्गत भारत फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी के कर्मी के साथ हुई लूटकांड में संलिप्त सभी 05 अपराधियों को 25 दिनों के अंदर लूट में प्रयुक्त 01 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 गोली का खोखा, एवं लूट में प्रयुक्त 03 मोटरसाईकिल एवं 70 हजार नगद रूपया के साथ बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया।
घटना बखरी थानाक्षेत्र अंतर्गत 17 जुलाई को लगभग 11:30 बजे दिन में मख्खाचक के पास भारत फाइनेंस लिमिटेड कर्मी बिट्टु कुमार पे० मनोज साह सा० लखमिनिया कुर्मी टोला वार्ड नं0 27 थाना बलिया जिला- बेगूसराय के द्वारा पैसा कलेक्सन करने हेतु मख्खाचक सेंटर नं0 321 पर मिटिंग कर रहे थें इसी क्रम में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा फायरिंग करते हुए हथियार के बल पर कलेक्सन का 01 लाख 35 हजार रूपया लूट कर मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गया।
पुलिस कप्तान, बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें परि०पुलिस उपाधीक्षक- सह-थानाध्यक्ष बखरी चांदनी सुमन, पुनि हिमांशु कुमार सिंह बखरी थाना पुअनि उदय शंकर बखरी थाना, सशस्त्र बल बखरी थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना / आसूचना संकलन, सी०सी०टी० फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधकर्मी संजय मुखिया पे० रामविलास मुखिया सा० मख्खाचक वार्ड नं0 06 थाना बखरी जिला- बेगूसराय को 02देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं लूटा का 42 हजार रूपया के साथ दिनांक 31.07.23 को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा अपने सह अपराधकर्मियों के बारे में बताया गया।
जिसके निशानदेही पर मनीष कुमार पे० श्रीराम राय उर्फ नेताजी सा० मख्खाचक वार्ड न0 02 एवं मो जिआउल अंसारी पे मो सतार अली सा इसमाईल नगर वार्ड नं० 21 सभी थाना – बखरी जिला- बेगूसराय को लूट करने में प्रयोग किया गया सप्लेंडर मोटरसाईकिल एवं बुलेट मोटरसाईकिल तथा कांड करते समय पहले गये वस्त्र एवं जूता के साथ 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
घटना में संलिप्त अन्य 02 अपराधियों की गिरफ्तारी एव शेष पैसे की बरामदगी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। अपराधकर्मी नूल आलम उम्र 24 वर्ष पे० मंजूर आलम सात मख्खाचक वार्ड नं0 18 थाना – बखरी एवं अमरजीत साह उम्र 33 वर्ष पे० लड्डू लाल साह सा० मख्खाचक वार्ड नं0 18 थाना – बखरी जिला- बेगूसराय को लूट गया 20 हजार रूपया, 02 मोबाईल, घटना करने के समय प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं जिस पिस्टल से फायरिंग किया गया था के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया।