बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता:- लूट और हत्या की योजना बना रहे हैं चार कुख्यात अपराधी को दो देसी कट्टा, 36 राउंड जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां बड़ी लूट और हत्या की योजना बना रहे हैं चार कुख्यात अपराधी को दो देसी कट्टा, 36 राउंड जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साहेवपुर कमाल थाने की पुलिस ने लालथन विष्णुपुर आहोक से की है।

बताया जा रहा है कि चारों अपराधी एक जगह एकत्रित होकर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के योजना बना रहे थे। तभी इसकी सूचना साहेवपुर कमाल थाना प्रभारी को लगी। इस गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर। उसे जगह पहुंचकर घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी अभियान के तहत चार कुख्यात अपराधी को दो देसी कट्टा भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि सौरव यादव के मकई के गोदाम में चारों अपराधी बड़ी लूट और हत्या की योजना बना रहा था।

इसकी सूचना थाना प्रभारी को लगी। इसी सूचना के आधार पर चारों तरफ पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के तहत कर मौके वारदात से चार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। उसे अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, 36 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया है कि अगर सा समय रहते हुए पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो चारों अपराधी किसी बड़ी लूट कांड एवं हत्या को अंजाम दे देता। वहीं गिरफ्तार अपराधी की पहचान गौरव यादव, पिंटू यादव, बलवीर यादव,वरुण यादव, के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस चारों अपराधी की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ी उपलब्धि मांग रही है।

डीएनबी भारत डेस्क