बेगूसराय पुलिस ने मंझौल ज्वेलर्स दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूटेरों को किया गिरफ्तार

30 जनवरी को बेगूसराय जिला के मंझौल ज्वेलर्स दुकान में झुसकर लाखों के जेवरात और नगद लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 लूटेरों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई सफलता।

30 जनवरी को बेगूसराय जिला के मंझौल ज्वेलर्स दुकान में झुसकर लाखों के जेवरात और नगद लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 लूटेरों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें चर्चित बेगूसराय जिला के मंझौल में 30 जनवरी को आभूषण की दुकान में हथियार के बल पर दुकानदार को बंधक बनाकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम देनें वाले लूटेरा सहित सहित तीन अन्य को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

इस लूट के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूट में इस्तेमाल करने वाले खंती सहित रुपया को भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि पिछले 30 जनवरी को मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल बाजार में हथियारबंद अपराधियों ने एक आभूषण दुकान में घुसकर हथियार के बल पर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

इस दौरान लूट की घटना का विरोध करने पर दुकानदार के साथ बदमाशों ने मारपीट और गोलीबारी की थी। इस दौरान हथियार के बल पर अपराधियों ने 80 हजार के जेवरात और नगद रूपया की लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं इस घटना में 3 लोग घायल भी हुए थे। एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि इस घटना के बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था।

विशेष टीम पुलिस के द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि तकरीबन आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने इस घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिया था।

इसके साथ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लूटेरों का पेट्रोल पंप भी लूट एवं अन्य कई लूट की घटनाओं में संलिप्तता है। गिरफ्तार सभी अपराधी अंतर राज्य लूटेरे गिरोह के सदस्य हैं। और जगह-जगह सोने चांदी की दुकान को अपना निशाना बनाता है। साथी साथ पेट्रोल पंप को भी लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इस गिरोह का खुलासा करने के बाद बेगूसराय पुलिस ने राहत की सांस ली है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment