छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में ही उपलब्ध होगी सेनेटरी नेपकीन- कुंदन कुमार

बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार के प्रयास से बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के 35 उच्चविद्यालय में शुरू की जाएगी छात्राओं के लिए सुविधा व्यवस्था।

बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार के प्रयास से बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के 35 उच्चविद्यालय में शुरू की जाएगी छात्राओं के लिए सुविधा व्यवस्था।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के हाई स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है अब उन्हें सेनेटरी नैपकिन पेड के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह सुबिधा अब उन्हें उनके सरकारी विद्यालयों में ही उपलब्ध मिलेगी।

इसके लिए बेगूसराय विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी 35 हाई स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और यूज किए गए नैपकिन को डिस्पोजल करने की मशीन लगने का काम शुरू हो चुका है। इस संबंध मे बेगूसराय विधानसभा के विधायक कुंदन कुमार सिंह ने बताया की यह एक यूनिक काम है जहां सस्ते दर पर यह सुविधा लड़कियों को उनके स्कूल में ही उपलब्ध हो जायेगा।

वहीं कुंदन कुमार ने बताया दूरदराज गांव में रहने वाली छात्राओं के लिए यह एक समस्या थी कि उन्हें बाजार जाकर सेनेटरी नैपकिन पैड खरीदनी पड़ती थी। जहां उन्हें लोक लाज का भी ख्याल रखना पड़ता था।कुंदन कुमार ने बताया कि 6 नवंबर को उन्होंने बीपीसीएल के सीएमडी को इसके संबंध में एक पत्र लिखकर उनसे सेनेटरी नैपकिन पैड मशीन लगाने का निवेदन किया था।

जिसके बाद 20 जनवरी बीपीसीएल के सीएमडी के द्वारा इस दिशा में सहमति जताई गई। साथ ही  कुंदन कुमार ने बताया की इस मामले मे 13 जनवरी को एमयू पर साइन हो चुका है। बिहार प्रदेश में बेगूसराय दूसरा जिला होगा जहां हाई स्कूलों में इस तरह की व्यवस्था शुरू होगी।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment